scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात चुनाव: केजरीवाल की 'फ्री बिजली' के दांव पर पीएम मोदी ने किया पलटवार

गुजरात चुनाव: केजरीवाल की 'फ्री बिजली' के दांव पर पीएम मोदी ने किया पलटवार

गुजरात चुनाव में प्रचार खत्म होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. रैलियों का रेला लगने वाला है लेकिन हाल ही चुनाव प्रचार में एक अहम बात हुई. कांगरेस और आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली के वादे पर पहली बार पीएम मोदी ने इशारों में जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये समय मुफ्त बिजली पाने का नहीं बल्कि बिजली से अपनी आय बढ़ाने का है.

For the first time, PM Modi responded on promise of free electricity by the Congress and the Aam Aadmi Party. PM Modi said that this is not the time to get free electricity but to increase our income from electricity.

Advertisement
Advertisement