scorecardresearch
 
Advertisement

CM बदला, मंत्रिमंडल बदला, कैंडिडेट बदले... क्या इस चुनावी प्रयोग से गुजरात में जीतेगी BJP?

CM बदला, मंत्रिमंडल बदला, कैंडिडेट बदले... क्या इस चुनावी प्रयोग से गुजरात में जीतेगी BJP?

2001 की जनवरी महीने में गुजरात के बड़े हिस्से में आए भीषण भूकंप के बाद केशुभाई पटेल की सरकार की आलोचना हो रही थी. तब बीजेपी आलाकमान ने गुजरात के भविष्य के गदर को संभालने के लिए मुख्यमंत्री पद पर केशुभाई की जगह नरेंद्र मोदी को बैठाया था. ये कहानी बताती है कि इस सदी की शुरुआत से ही गुजरात में सत्ता विरोधी माहौल को संतुलित करने के लिए चेहरे बदलने की राजनीतिक प्रथा चली आ रही है.

The political practice of changing faces has been going on in Gujarat to balance the anti-incumbency environment for ages. Narendra Modi was given the responsibility of Gujarat when Keshubhai Patel's government was facing backlash after the severe earthquake in Gujarat in January 2001.

Advertisement
Advertisement