गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इन दिनों तैयारी में जुटी है. केजरीवाल बार-बार दोहरा रहे हैं. कि गुजरात में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से नहीं, बल्कि 'आप' से है. इस गुजरात में वाकई बीजेपी बनाम आप की लड़ाई है? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केजरीवाल पर निशाना साधा. देखें क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता.
Arvind Kejriwal and Aam Aadmi Party are preparing for the Gujarat Assembly elections these days. Kejriwal is repeating this time and again that in Gujarat, BJP is not competing with Congress, but with AAP. Is this really a BJP vs AAP fight in Gujarat? Watch what Congress spokesperson Supriya Shrinate said.