अहमदाबाद में आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की और आप के नेताओं और मंत्री पर लगे आरोपों पर बात की. आजतक के मंच पर वो खुलकर सत्येंद्र जैन के समर्थन में बोले और बताया कि असली मुद्दा क्या है. इस मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरा. देखें ये वीडियो.
In Aaj Tak's special program organized in Ahmedabad, Delhi CM Arvind Kejriwal participated. Talking about the allegations against AAP leaders and ministers, he openly spoke in support of Satyendra Jain. He surrounded the BJP government on this.