गुजरात चुनाव के सारी राजनैतिक दल अपनी-अपनी कमर कस रहे हैं. केजपीवाल ने पहले दिल्ली वालों के दिल में जगह बनाई और उसके बाद पंजाब में सियासत हासिल की. और अब लगता है कि केजरीवाल बार-बार गुजरात का दौरा करके सारे लोगों का दिल जीतना चाहते हैं. तो क्या केजरीवाल का गुजरात दौरा खड़ी कर सकता है BJP के लिए मुश्किलें. देखें.