scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Election: इस बार पढ़ाई पर गुजरात की लड़ाई, BJP-AAP आमने-सामने

Gujarat Election: इस बार पढ़ाई पर गुजरात की लड़ाई, BJP-AAP आमने-सामने

दो दिन के दौरे पर गुजरात आए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गांधीनगर के बाद जूनागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने करीब चार हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्य़ास और लोकार्पण किया. जूनागढ के बाद पीएम मोदी राजकोट पहुंचे. यहां उनका डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो निकला. इस दौरान पीएम खुली कार में सवार होकर जनता से मिले. उनके स्वागत में सड़क के दोनों ओर हजारों की भीड़ जमा थी. देखें गुजरात की अन्य खबरें.

Prime Minister Narendra Modi visited to a model classroom in Gujarat ahead of assembly elections in the state. After this visit Arvind Kejriwal's Aam Aadmi party is calling it impact of Delhi education model. Watch this video.Prime Minister Narendra Modi visited to a model classroom in Gujarat ahead of assembly elections in the state. After this visit Arvind Kejriwal's Aam Aadmi party is calling it impact of Delhi education model. Watch this video.

Advertisement
Advertisement