गिरनार पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ जूनागढ़ गुजरात का सबसे ऊंचा स्थल है. जूनागढ़ में भी सियासी दलों ने जनता के बीच कदमताल तेज कर दी है. इसीलिए यहां का सियासी पारा चढ़ने लगा है. वैसे तो जूनागढ़ में पिछले 10 चुनाव में 6 बार कांग्रेस और 4 बार बीजेपी जीती है. 2017 में पाटीदार समाज के आक्रोश ने बीजेपी से ये सीट छीन ली थी. इस सीट पर पाटीदार मतदाता 32 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा ब्राह्मण और लोहाना समाज के लोग भी जीत हार तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं.