गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान है. राजकोट में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने वोट डाला और उसके बाद मीडिया से भी बात की. परिवार में विरोध के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत में एक परिवार के लोग अलग अलग विचारधारा के साथ अलग अलग पार्टियों के साथ जुड़े हों.
Gujarat Elections: Ravindra Jadeja's wife Rivaba Jadeja cast her vote in Rajkot and then talked to the media. About the opposition in the family, she said that this is not the first time that members of a family are associated with different parties with different ideologies.