गुजरात में दूसरे दौर में जिन 93 सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां 2017 में कांग्रेस सिर्फ 12 सीटों पर पीछे थी. लेकिन इस बार 'आप' की एंट्री से कांग्रेस की चुनौती मुश्किल हो गई है. ये दूसरा चरण ही है जहां प्रधानमंत्री मोदी का क्षेत्र भी आना है. गृहमंत्री अमित शाह का भी इलाका शामिल है. इसी फाइनल दौर से क्या इस बार के गुजरात और आगे 2024 तक का संदेश निकलेगा, देखें वीडियो.
Gujarat Elections: This time the challenge for Congress has become difficult with the entry of AAP. In second phase, voting will take place in Prime Minister Modi and Amit Shah's home grounds. Will the second phase voting be decisive in Gujarat election result, watch this video.