scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Election 2022: कांग्रेस से क्यों हुआ मोहभंग? अल्पेश ठाकोर ने बताई पूरी बात

Gujarat Election 2022: कांग्रेस से क्यों हुआ मोहभंग? अल्पेश ठाकोर ने बताई पूरी बात

गुजरात के टाउनहॉल में बीजेपी नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर ने शिरकत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है. वहां ऊपर से सारे फैसले लिए जाते हैं. बीजेपी ने गुजरात में विकास किया है. देखें क्या बोले अल्पेश ठाकोर.

BJP leaders Hardik Patel and Alpesh Thakor attended the Gujarat Townhall. During this, both the leaders discussed many issues in detail. Alpesh Thakor attacked the Congress fiercely. He said that there is no democracy in Congress. All the decisions are taken from above there. Gujarat has developed under BJP rule. Watch what Alpesh Thakore said.

Advertisement
Advertisement