गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनावी मैदान में है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. अमर्यादित भाषा और बयानबाजी भी जमकर की जा रही है. गालियों की आड़ में असल मुद्दे छिप रहे हैं. जीत के लिए पार्टियां हर पैतरा अपना रही है. देखें ये वीडियो.
Politics is stirring up these days regarding Gujarat elections. Apart from BJP and Congress, Aam Aadmi Party is also in the electoral fray this time. Political parties are targeting each other fiercely. Indecent language and rhetoric are also being done. The real issues are hiding under the guise of abuses. Watch this video for more.