आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल इटालिया अपने पुराने बयानों वाले वीडियो की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ चुके हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी इसे पटेल समुदाय से जोड़ रही है. इटालिया ने अपने बयानों में पीएम मोदी, उनकी मां, यहां तक की गुजरात की जनता तक को गाली दी है. लेकिन सवाल ये है कि क्या गलियों के जरिये जीता जा सकता है गुजरात चुनाव.
Aam Aadmi Party's state convener Gopal Italia has come under the target of BJP because of his old statements. Italia has abused PM Modi, his mother, even the people of Gujarat in his statements. Whether Gujarat elections can be won through abuses.