गुजरात चुनाव के रुझानों में बीजेपी की बड़ी जीत नजर आ रही है वहीं केजरीवाल की भविष्यवाणी फेल होती दिख रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखकर दिया कि प्रदेश में AAP की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने कहा थी कि यही वजह है कि बीजेपी इस बार बौखलाई हुई है, मैंने पंजाब में भविष्यवाणी की थी, अब मैं गुजरात में कर रहा हूं. लेकिन अब उनका पेपर पर लिखा दावा उलटा पड़ गया है.
As per the trends of Gujarat elections, BJP is outshining with tremendous results, while Kejriwal's prediction seems to be failing. Notably, Arvind Kejriwal wrote in a press conference in Gujarat that AAP government will be formed in the state. But now his claim written on the paper has turned upside down.