गुजरात के अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल शामिल हुए. दरअसल अरविंद केजरीवाल से पूछा गया था कि आपने इसूदान गढ़वी के नाम का ऐलान करते समय ओवर कॉन्फिडेंस में कह दिया कि वो आपके नए सीएम हैं. इस बीच जब ये सवाल पुछा गया कि गोपाल इटालिया पर एक्शन क्यों नहीं तो देखें क्या बोले केजरीवाल?
Speaking exclusively to India Today/Aaj Tak at a townhall-style meeting in Ahmedabad, Kejriwal replied on a question that Why there was no action on Gopal Italia?