गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सत्ताधारी दल ने सूबे की कुल 182 में से 160 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुछ दिग्गजों के नाम नदारद हैं तो कुछ नए और हाशिए पर चले गए नेताओं के सियासी सफर को नया आगाज मिल गया है. बीजेपी ने कांति अमृतिया को मोरबी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने मोरबी से निवर्तमान विधायक और सूबे की सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा का टिकट काट दिया है. देखें गुजरात बुलेटिन.