गुजरात की चुनावी जंग में भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों का लक्ष्य अलग-अलग है. जहां कांग्रेस के लिए ये अस्तित्व की लड़ाई है, तो भाजपा के लिए अस्मिता की. वहीं आम आदमी पार्टी आधार जमाने के लिए मैदान में है. पीएम मोदी इस चुनाव को गुजरात के भविष्य के 25 साल से जोड़ दिया है.
Gujarat Elections are scheduled to be held from 1 December 2022. PM Modi addressed in a rally and stated about 25 years plan for Gujarat. Watch this video.