scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Elections: गुजरात में वोटिंग का फाइनल राउंड, 93 सीटों पर कड़ी टक्कर!

Gujarat Elections: गुजरात में वोटिंग का फाइनल राउंड, 93 सीटों पर कड़ी टक्कर!

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है जो पांच बजे तक होगी. गुजरात में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में वोट डाला. गुजरात में 1 बजे तक 34.74% वोटिंग हुई है. देखें ये एपिसोड.

The second phase of the heated Gujarat Assembly election has begun to elect as many as 93 legislators spread across 14 districts. Over 2.5 crore voters will be eligible to exercise their franchise to choose from 833 candidates in the fray. BJP, Congress or AAP, who will win in Gujarat?

Advertisement
Advertisement