गुजरात चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के चुनावी मैदान छोड़ देने से मेहसाणा जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. मेहसाणा में स्थानीय स्तर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहना है कि नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से जिले में पार्टी को नुकसान होने की संभावना है. बता दें कि 68 वर्षीय नितिन पटेल दो बार मेहसाणा शहर से भाजपा के विधायक रह चुके हैं. इससे पहले वे तीन बार अन्य सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं. देखें मेहसाणा की जनता का क्या कहना है.