scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Elections: सूरत एयरपोर्ट से मोटा वारछा तक पीएम मोदी का भव्य रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

Gujarat Elections: सूरत एयरपोर्ट से मोटा वारछा तक पीएम मोदी का भव्य रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

पीएम मोदी ने गुजरात में अपना पूरा दम लगा दिया है और दिन रात एक कर रखा है. मोदी ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो आज पहुंचे सूरत में और सूरत एयरपोर्ट से मोटा वारछा तक भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी.

PM Modi has put his full force in Gujarat. He reached Surat today and did a grand road show from Surat airport to Mota Varchha. A huge crowd gathered to get a glimpse of PM Modi.

Advertisement
Advertisement