बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरोदा सीट से पायल कुकरानी को टिकट दिया है. पायल कुकरानी ने मंगलवार को अपना पर्चा भरा. कांग्रेस लगातार पायल कुकरानी की उम्मीदवारी पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने नरोदा पाटिया दंगे के आरोपी की बेटी को टिकट दिया. बता दें कि पायल कुकरानी के पिता गुजरात दंगे के दोषी हैं. देखें गुजरात बुलेटिन.