scorecardresearch
 
Advertisement

'दिल्ली से आया नमूना... ', गुजरात में योगी आदित्यनाथ का केजरीवाल पर वार

'दिल्ली से आया नमूना... ', गुजरात में योगी आदित्यनाथ का केजरीवाल पर वार

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली से आया नमूना आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. वो अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तब ये भारत के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है.

In the wake of Gujarat elections, UP CM Yogi Adityanath made scathing attack on Arvind Kejriwal. While addressing a public gathering, CM Yogi said that Kejriwal is a true sympathizer of terrorism. Watch this video.

Advertisement
Advertisement