गुजरात चुनावों के लिए भी एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों की माने तो बीजेपी पिर गुजरात में अपनी सत्ता बनाने जा रही है. बता दें कि गुजरात में बीजेपी130 से 140 सीटें लाने वाली है. गुजरात चुनाव पर सामने आए एग्जिट पोल पर आजतक ने हर्ष संघवी से बात की. देखें.