आजतक के खास कार्यक्रम गुजरात पंचायत में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शिरकत की. एंकर चित्रा त्रिपाठी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात में बीजेपी से मुकाबला, पीएम मोदी की लोकप्रियता और कांग्रेस के जीत की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. देखें क्या बोले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण.
Former Maharashtra CM Prithviraj Chavan reached Aaj Tak's program Gujarat Panchayat. He talked about the fight with the BJP in Gujarat and the chances of Congress's victory. Watch what former Maharashtra CM Prithviraj Chavan said.