Gujarat Panchayat Aajtak: अहमदाबाद में आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम गुजरात पंचायत में गुजरात बीजेपी के नेता ऋत्विज पटेल और कांग्रेस के नेता इंद्रविजय सिंह गोहिल ने प्रदेश के युवाओं पर बात की. गुजरात के ज्यादातर युवा वो हैं जिन्होंने कभी बीजेपी के अलावा और कोई सरकार सूबे में नहीं देखी, वो किस आधार पर वोट देंगे, जानें.
Gujarat Panchayat Aajtak: Gujarat BJP leader Ritvij Patel and Congress leader Indervijay Singh Gohil talked about the youth of the state in Aaj Tak's special program Gujarat Panchayat. Watch the full session.