Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर रही है. आप ने सीएम चेहरा तक जनता के सामने ला दिया है. इस मुद्दे पर बात करने के लिए आप सांसद राघव चड्ढा आजतक के खास कार्यक्रम गुजरात पंचायत में पहुंचे. उन्होंने गुजरात में आप के चुनावी प्लान की विस्तार से चर्चा की.
Aam Aadmi Party has entered the fray in the Gujarat elections. To talk about this, AAP MP Raghav Chadha reached Gujarat Panchayat, a special program of Aaj Tak. He discussed in detail AAP's election plan in Gujarat.