scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव से पहले पीएम का दौरा, क्या है मोदी के 'मिशन गुजरात' के पीछे की पूरी कहानी

चुनाव से पहले पीएम का दौरा, क्या है मोदी के 'मिशन गुजरात' के पीछे की पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री का सूरत में पहला कार्यक्रम है. सूरत को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां बीजेपी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. सूरत की कई मायनों में अहमियत है. पार्टी के कई बड़े नेता सूरत से आते हैं. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के 'मिशन गुजरात' से जोड़कर देखा जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi is on a two-day visit to Gujarat. PM Modi's first program is in Surat. Surat is considered a stronghold of BJP. Here BJP has a good hold. Surat is important in many ways for party. As Many prominent BJP party leaders come from Surat. That is the reason PM Modi's visit is being linked to BJP's 'Mission Gujarat' ahead of Gujarat assembly elections.

Advertisement
Advertisement