गुजरात की सियासत का केंद्र रह चुका सोमनाथ कई मायनों में विश्व प्रसिद्ध है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक शिवलिंग यहीं पर स्थित है. सोमनाथ मंदिर पर मुग़ल शासन के दौरान 17 बार आक्रमण हुए लेकिन कोई भारी नुकसान नहीं हुआ. देखें इस बार के चुनाव में सोमनाथ की जनता का मिजाज क्या है.