चुनाव से पहले गुजरात में यूनिफार्म सिविल कोड पर कदम आगे बढ़ाने की तैयारी है. सरकार एक कमेटी का गठन कर रही है. ये कमेटी सिविल कोड की संभावनाएं तलाशेगी. हाईकोर्ट के रिटायर जज इसकी अध्यक्षता करेंगे. इसे केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश वाले दांव का जवाब माना जा रहा है.
Before the elections, there is a preparation to move forward on the Uniform Civil Code in Gujarat. The government is setting up a committee. This committee will explore the possibilities of civil code. It will be presided over by a retired judge of the High Court.