गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और इसी के साथ अब हर पार्टियों की ओर से जोर आजमाइश और भी तेज कर दी गई है. AAP ने भी गुजरात चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाई है. गुजरात में पहली बार आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं और ऐसे में एक सवाल ये है कि गुजरात में AAP सरकार बनने का क्यों है भरोसा?
For the first time in Gujarat, the Aam Aadmi Party is going to contest the assembly elections and in such a situation, a question is why AAP is so confidence in forming the government in Gujarat? Watch this video to know more.