Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के सबसे बड़े सियासी मंच पंचायत आजतक पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिलकिस बनो के गुनहगारों को मिली पैरोल पर विस्तार से बात की है. उन्होंने आजतक के मंच पर कहा कि ये कानून है और इस फैसले में सरकार का कोई रोले नहीं है. उनके 14 साल के बिहेवियर पर उन्हें ये फैसला सुनाया गए. देखें और क्या बोले अमित शाह.
On Panchayat Aaj Tak, the biggest political forum of Gujarat elections, Home Minister Amit Shah has spoken on the parole given to the culprits of Bilkis Bano. Watch this video to know what he has said.