जब देश छठ पर्व पर पूजा अर्चना में डूबा था तो गुजरात के मोरबी में शाम करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. यहां केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए. इनमें 100 से ज्यादा लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस वीडियो में देखें कि अब इसका गुजरात चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?
Morbi bridge tragedy that killed 134 is going to effect Gujarat Assembly Election 2022?