भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद और पानीपत में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी जीते और उन्होंने पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 हटाकर जनता की सालों की ख्वाहिश को पूरा कर दिया. साथ ही शाह ने यह भी कहा कि आप हरियाणा में भ्रष्टाचार करने वाली, गांधी परिवार के दामाद की दलाली करने वाली सरकार चाहते हैं या भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं?
पानीपत में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आप विकास करने वाली सरकार चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमल के निशान पर मनोहर लाल सरकार बनाइए. अमित शाह ने गांधी परिवार और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर देश के लिए जान देने वाले कार्यकर्ताओं की भारतीय जनता पार्टी है.
पानीपत से पहले अमित शाह ने फरीदाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा. अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार 10 साल चली, मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब पाक प्रेरित आतंकवादी भारत में घुसकर हमारे जवानों का सिर काटकर उसको अपमानित करते थे, मगर मौनी बाबा के मुंह से कोई बात नहीं निकलती थी.'
अमित शाह ने आगे कहा कि आतंकियों ने जब पुलवामा और उरी में हमला किया तब बीजेपी की मोदी सरकार ने सेना को हुक्म दिया और हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा करके सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जमकर तारीफ की. शाह ने कहा, 'मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हर समाज, हर जाति का विकास करने का एक सफल प्रयास किया है. आज हरियाणा के हर घर में गैस सिलेंडर है, हरियाणा केरोसीन मुक्त हुआ है, हर घर में बिजली पहुंची है.' शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हरियाणा में जब-जब कांग्रेस की सरकार आई भ्रष्टाचार बढ़ा, गुंडागर्दी बढ़ी और जातिवाद बढ़ा है और जब बीजेपी की सरकार आई तब सबका विकास हुआ, पूरे हरियाणा का विकास हुआ और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ.