scorecardresearch
 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: तंवर के बाद इन नेताओं ने भी छोड़ी कांग्रेस

अशोक तंवर का इस्तीफा होने के बाद गुरुग्राम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा, गुरुग्राम यूथ जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर महावीर, व्यापार सेल प्रदेश चेयरमैन, महिला अध्यक्ष समेत दर्जन भर पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर अपने इस्तीफों का ऐलान किया.

Advertisement
X
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (फोटो-ANI)
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (फोटो-ANI)

Advertisement

  • अशोक तंवर गुट के नेताओं ने भी छोड़ी कांग्रेस
  • गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफों का ऐलान

हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस छोड़ दी है. उनके इस फैसले ने जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को चुनावी मौसम में आक्रामक होने का मौका दे दिया है, वहीं तंवर का यह फैसला कांग्रेस के लिए और चुनौतीपूर्ण हो गया है. तंवर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में और कई इस्तीफे हो गए हैं.

शनिवार को अशोक तंवर का इस्तीफा होने के बाद गुरुग्राम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा, गुरुग्राम यूथ जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर महावीर, व्यापार सेल प्रदेश चेयरमैन, महिला अध्यक्ष समेत दर्जन भर पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर अपने इस्तीफों का ऐलान किया.

Advertisement

पार्टी पर अनदेखी का आरोप

तंवर गुट के इन पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस्तीफे देकर कांग्रेस आलाकमान पर अनदेखी के आरोप लगाए. लीगल सेल के प्रदेश अध्य्क्ष नवीन शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जिस तरह से उनकी अनदेखी की गई वो निराशाजनक है. उन्होंने टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पदाधिकारियों में भारी रोष व गुस्सा है. बता दें कि इस्तीफा देने वाले नेताओं में से कुछ गुरुग्राम विधानसभा और कुछ बादशाहपुर व सोहना विधानसभा से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिए गए. लिहाजा, अशोक तंवर का इस्तीफा होने के बाद इन नेताओं ने भी पार्टी से किनारा कर लिया.

तंवर ने लगाया कार्यकर्ताओं को इज्जत न मिलने का आरोप

हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तंवर हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे थे. इस्तीफे के बाद उन्होंने पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाए और कहा कि कमजोर व गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले परिश्रमी कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है और लगता है कि धन, ब्लैकमेलिंग और दवाब की नीति काम कर रही है. तंवर ने टिकट वितरण में धांधली का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
Advertisement