भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम 'म्हारे सपनों का हरियाणा' दिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले संकल्प पत्र के तहत भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया.
Chandigarh: BJP releases their election manifesto for #HaryanaAssemblyPolls . Chief Minister Manohar Lal Khattar, BJP national working president JP Nadda and other leaders of the party are present. pic.twitter.com/bK4vkTjdoh
— ANI (@ANI) October 13, 2019
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य
भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने का वादा किया है. वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की बात कही गई है.
युवाओं को कौशल
बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने की बात कही गई है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि वे युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन करेंगे. साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है.
उद्योगों को विशेष लाभ
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि हरियाणा में सभी आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को सख्ती से लागू किया जाएगा. हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 फीसदी से ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाने की बात भी इसमें कही गई है.
कर्मचारियों का वेतन
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान करने का वादा किया है. साथ ही राज्य के सभी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है. वहीं बीजेपी ने साल 2022 तक सभी को पक्का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही गई है.
महिलाओं-छात्राओं को मदद
अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने उन परिवारों की दो लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है. वहीं छात्राओं के लिए बीजेपी ने पिंक बस सेवा शुरू करने की बात कही है. साथ ही छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी ने महिलाओं की मदद के लिए विशेष केंद्र स्थापित करने की बात कही है.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दो हजार वेलनेस सेंटर बनाए जाने की बात कही है. साथ ही प्रदेश के हर गांव में दैनिक बस सेवा सुनिश्चित करने का वादा किया है. वहीं 10 हजार विकलांग लोगों को जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण दिया जाएगा.