भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा के चुनाव प्रचार से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारकों की सूची में 11वां स्थान मिला है.
हरियाणा की कई विधानसभा सीटें राजस्थान बॉर्डर से सटी हुई हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिलेगी, लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं है और उनकी जगह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. हालांकि पिछले साल राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के समय से ही वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे और तल्खी देखी गई.
खट्टर के साथ CM योगी
दूसरी ओर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करनाल विधानसभा सीट से पर्चा भरा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी खट्टर के साथ मौजूद थे. लेकिन आज जब स्टार प्रचारकों की लिस्ट आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीर्ष 10 नेताओं में भी जगह नहीं मिली.
हरियाणा की करनाल सीट से 2014 में मनोहर लाल खट्टर ने उतरकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया था. मौजूदा वक्त में बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगे हुए क्षेत्र का नाम का महाभारत के पात्र दानवीर कर्ण के नाम पर पड़ा है. करनाल विधानसभा सीट पर पहली बार1967 में चुनाव हुआ था. इस सीट पर सिख, ब्राह्मण, राजपूत और महाजन वोट काफी अहम माने जाते हैं.
खट्टर के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच सालों के दौरान हरियाणा को नई दिशा देने के लिए खट्टर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते इसमें कोई शक नहीं कि 75 के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बीजेपी हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी. सीएम खट्टर के नेतृत्व में पार्टी 75 से अधिक सीटों के लक्ष्य को हासिल करेगी. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.