scorecardresearch
 

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, देर रात जारी हो सकती है पहली लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दस जनपथ पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक खत्म हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 74 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और विधानमंडल दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे. उम्मीद है कि आज मंगलवार देर रात लिस्ट आ सकती है.

Advertisement
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट तैयार (फोटो-PTI)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट तैयार (फोटो-PTI)

Advertisement

  • हरियाणा की 74 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार
  • 24 मजबूत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दस जनपथ पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक खत्म हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 74 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार हो गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और विधानमंडल दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे. उम्मीद है कि आज देर रात लिस्ट आ सकती है. बताया जा रहा है कि 24 मजबूत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

हालांकि बैठक के बाद 10 जनपथ के बाहर ही अशोक तंवर के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. अशोक तंवर ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर टिकट वितरण में पिछले 5 साल में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे नेताओं को तरजीह न देने की अपील की थी.

Advertisement

बाहरी नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट

बीजेपी ने एक दिन पहले ही हरियाणा के 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने वाले नेताओं ने कांग्रेस में फीलर भेजे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बाहरी नेताओं को मौका देने के मूड में नहीं है.

युवाओं को मिलेगा मौका

इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान ने युवाओं, महिलाओं और पिछड़े शोषित वर्गों को तरजीह देने की हिदायत दी थी. लिस्ट में इसकी छाप नजर आ सकती है. कांग्रेस को हरियाणा में आगे मजबूत करने की रणनीति के तहत पार्टी ने दलबदलू और 70 से ऊपर के नेताओं को टिकट ना देने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement