हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दस जनपथ पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक खत्म हो गई है. विधानसभा चुनाव के लिए 74 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार हो गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और विधानमंडल दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे. उम्मीद है कि आज देर रात लिस्ट आ सकती है. बताया जा रहा है कि 24 मजबूत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
हालांकि बैठक के बाद 10 जनपथ के बाहर ही अशोक तंवर के समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए. अशोक तंवर ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर टिकट वितरण में पिछले 5 साल में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे नेताओं को तरजीह न देने की अपील की थी.
बाहरी नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट
बीजेपी ने एक दिन पहले ही हरियाणा के 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने वाले नेताओं ने कांग्रेस में फीलर भेजे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस बाहरी नेताओं को मौका देने के मूड में नहीं है.
युवाओं को मिलेगा मौका
इसके अलावा कांग्रेस आलाकमान ने युवाओं, महिलाओं और पिछड़े शोषित वर्गों को तरजीह देने की हिदायत दी थी. लिस्ट में इसकी छाप नजर आ सकती है. कांग्रेस को हरियाणा में आगे मजबूत करने की रणनीति के तहत पार्टी ने दलबदलू और 70 से ऊपर के नेताओं को टिकट ना देने का फैसला किया है.