हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने बाढडा विधानसभा सीट से अजय चौटाला की पत्नी और दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. नैना चौटाला अभी डबवाली से विधायक हैं.
दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी इससे पहले अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने दिसंबर 2018 में पार्टी और चौटाला परिवार में मतभेद के कारण इनेलो से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
पार्टी ने पंचकूला से अजय गौतम, असांध से बृज शर्मा, बरवाला से जोगीराम सिहाग, बधरा से नैना सिंह चौटाला और प्रिथला से शशि बाला तिवारी को टिकट दिया है.
अभी हाल में खाने की शिकायत से चर्चा में आने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव ने जेजेपी का दामन थामा. नई पारी के आगाज के साथ ही तेज बहादुर ने ये ऐलान भी कर दिया है कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन भरने वाले तेज बहादुर यादव ने अब मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ हुंकार भरी है.