scorecardresearch
 

हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात में बीजेपी का दांव, कमल खिलाने की कवायद

बीजेपी ने हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात की सियासी जमीन को उपजाऊ बनाने और इस इलाके में कमल खिलाने के लिए दो दिग्गज मुस्लिम नेताओं पर दांव लगाया है. इसमें नूंह विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र से नसीम अहमद को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
जाकिर हुसैन और सीएम मनोहर लाल खट्टर
जाकिर हुसैन और सीएम मनोहर लाल खट्टर

Advertisement

  • मेवात फतह करने को बीजेपी ने बनाया प्लान
  • मेवात में बीजेपी ने उतारे 2 मुस्लिम प्रत्याशी
  • 2014 में BJP को मेवात में नहीं मिली थी सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन क्षेत्रों में भी राजनीतिक तासीर बदलती नजर रही है जो कभी अलग राह पर नजर आते थे. इन्हीं में से एक इलाका हरियाणा का मेवात है, जहां मोदी लहर में भी बीजेपी कमल नहीं खिला सकी थी. यही वजह है कि बीजेपी ने मुस्लिम बहुल मेवात की सियासी जमीन को उपजाऊ बनाने और इस इलाके में कमल खिलाने के लिए दो दिग्गज मुस्लिम नेताओं पर दांव लगाया है. इसमें नूंह विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र से नसीम अहमद को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने हरियाणा में दो मुस्लिम कैंडिडेट उतारकर एक साथ दो दांव खेले हैं. पहला यह है कि 2 टिकटों से यह मिथक तोड़ दिया है कि बीजेपी मुस्लिमों को कम टिकट देती है. दूसरा यह है कि बीजेपी जिन मुस्लिम बहुल इलाकों को काफी कोशिशों के बाद भी जीत नहीं सकी थी, वहां पर मुस्लिम कद्दावर नेताओं के सहारे जीत दर्ज का सेहरा बांधना चाहती है.

Advertisement

2014 में मेवात में नहीं खुला था बीजेपी का खाता

बता दें कि मेवात इलाके में बीजेपी अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने की कवायद लंबे समय से कर रही है, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाका होने के चलते यहां वह पैर नहीं जमा सकी. इसी का नतीजा है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में मेवात इलाके की पांच विधानसभा सीटों में से महज एक सीट ही जीत सकी थी. जबकि तीन सीटें इनेलो और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.

मेवात के तीन मुस्लिम MLA ने थामा था बीजेपी का दामन

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत ली हैं, लेकिन जब इसकी विधानसभावार समीक्षा की गई तो पता चला कि 11 सीटों पर पार्टी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से पीछे थी. ये 11 सीटें मेवात और जाटलैंड की थीं. इसलिए पार्टी ने यहां के मुस्लिम विधायकों पर डोरे डालना शुरू किया था और इस रणनीति में कामयाब भी होती नजर आ रही है.

मेवात इलाके के तीन मुस्लिम विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था. इनमें जाकिर हुसैन और नसीम अहमद इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, जिन्हें पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है. जबकि पुन्हाना से निर्दलीय विधायक रहीस खान ने भी बीजेपी का दामन थामा था, पर पार्टी उन पर भरोसा नहीं जता सकी. बीजेपी ने उनकी जगह नौकशाम चौधरी को टिकट दिया है, जो कि दलित समुदाय से हैं.

Advertisement

मेवात में मुस्लिम मतदाता ही किंग

बीजेपी ने हरियाणा में मिशन-75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा हुआ है. इसलिए उसने मुस्लिमों को भी टिकट देकर सबका साथ, सबका विकास का संदेश दिया है. बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में मेवात क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों को हर हाल में जीतना चाहती है. इसके लिए वह हरसंभव कोशिश कर रही है. हरियाणा में मुस्लिम मतदाता 7.2 फीसदी हैं, लेकिन मेवात में 70 फीसदी के करीब मुस्लिम आबादी है.

मेवात के नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका सीट पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में है. इसके अलावा सोहना और हथीन सीट पर मुस्लिम किंगमेकर की भूमिका में हैं. इसमें हथीन सीट ही बीजेपी पिछली बार जीत सकी थी. अतीत की अगर बात करें तो महज एक बार हरियाणा विकास पार्टी-बीजेपी गठबंधन के दौरान कंवर सूरजपाल तावडू विधानसभा में कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर पाए थे. इसके बाद से बीजेपी के लिए यह इलाका सूखा रहा है.

मेवात पर खट्टर मेहरबान, क्या जीत पाएंगे मुस्लिमों के दिल?

मेवात में अपना आधार बढ़ाने के लिए बीजेपी की सरकार कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रख चुकी है. पुन्हाना के राजकीय महाविद्यालय व उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भवन का लोकार्पण, नूंह के लघु सचिवालय परिसर में सर्किट हाउस विस्तार और एमडीए कालोनी में कामकाजी महिला हस्टल के लोकार्पण के जरिये सीएम ने लोगों का भरोसा जीतने का काम किया है.

Advertisement

मेवात में ड्राइवरों के लाइसेंसों के नवीनीकरण की बड़ी समस्या है, जिसे लेकर भी मनोहर लाल खट्टर ने पहल की थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ड्राइवरों को अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से छूट देने की मांग की थी. खट्टर ने गडकरी से कहा था कि अनिवार्य योग्यता के नियम की वजह से मेवात क्षेत्र के 20,000 से ज्यादा ड्राइवरों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है. इन ड्राइवरों के लाइसेंसों के नवीनीकरण और नए वाहन चालकों के हित में खट्टर ने इस नियम को हटाने की मांग की थी. खट्टर के इस कदम से मेवात में बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है. ऐसे में देखना है कि उनका यह दांव वोटों में तब्दील होता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement