scorecardresearch
 

हरियाणा में बदले समीकरण के बाद अंबाला में किसका रहेगा बोलबाला

हरियाणा का अंबाला जिला पंजाब से सटा हुआ है. ऐतिहासिक गौरव समेट यह क्षेत्र 14वीं शताब्‍दी में बसाया गया था. 1857 की क्रांति में यहां के लोगों ने बड़ी संख्‍या में कुर्बानी दी है. अंबाला जिले में कुल चार विधानसभा सीटें आती हैं और सभी चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement
X
अंबाला रेलवे स्टेशन
अंबाला रेलवे स्टेशन

Advertisement

  • अंबाला जिले में चार विधानसभा सीटें
  • अंबाला में बीजेपी का पूरी का कब्जा

हरियाणा का अंबाला जिला पंजाब से सटा हुआ है. ऐतिहासिक गौरव समेट यह क्षेत्र 14वीं शताब्‍दी में बसाया गया था. 1857 की क्रांति में यहां के लोगों ने बड़ी संख्‍या में कुर्बानी दी है. इस क्षेत्र में भारतीय थल सेना और वायु सेना के बड़े सेंटर हैं. अंबाला जिले में कुल चार विधानसभा सीटें आती हैं और सभी चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

बीजेपी के इस दुर्ग को भेदने के लिए कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी सहित क्षेत्रीय पार्टियाों ने कमर कस कर चुनावी मैदान में है. अंबाला जिले में अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, नारायणगढ़ और मुलाना विधानसभा सीटें आती हैं. ये सभी सीटें अंबाला लोकसभा सीट पर आती हैं, जहां से बीजेपी के रतन लाल कटारिया सांसद हैं.

Advertisement

अंबाला कैंट

अंबाला कैंट हरियाणा की सबसे पुरानी विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस सीट पर पहली बार 1967 में कांग्रेस के डीआर आनंद चुनाव जीतकर विधायक बने थे. मौजूदा समय में बीजेपी के अनिल विज विधायक हैं, जो खट्टर सरकार में मंत्री हैं. 2014 के चुनाव में अंबाला कैंट सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. अनिल विज ने 66555 वोट पाकर कांग्रेस के निर्मल सिंह को 15462 मतों से हराया था. कांग्रेस के निर्मल सिंह को 51143 और इनेलो के सूरज प्रकाश जिंदल को 5406 वोट मिले थे.

अंबाला सिटी

अंबाला जिले की अंबाला सीट का गठन 977 में हुआ है. यहां से पहली बार जनता पार्टी के शिव प्रसाद चुनाव जीतकर विधायक बने. यह सीट शुरू से ही बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है और मौजूदा समय में बीजेपी की असीम गोयल यहां से विधायक हैं. 2014 में असीम गोयल को 60216, एचजेसीपीवी के विनोद शर्मा को 36964, कांग्रेस के हिमत सिंह 34658 और अकाली दल के बलविंदर सिंह को 22783 को वोट मिले थे.

नारायणगढ़

नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. अंबाला जिले में आने वाला यह विधानसभा क्षेत्र से 2014 में बीजेपी के नायाब सिंह ने 24361 मतों से जीत दर्ज कर विधायक बने. 2014 के विधानसभा चुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी के नायाब सिंह को 55931, कांग्रेस के राम किशन को 31570, बसपा के राम सिंह कोरवा  30736 और इनेलो को जगमाल सिंह 16836 वोट मिले थे.

Advertisement

मुलाना सीट

अंबाला जिले की तहत आने वाली मुलाना (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी की संतोष चौहान सरवन विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में मुलाना सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी की संतोष चौहान सरवन को 49970, इनेलो के राजबीर सिंह को 44321, कांग्रेस के वरुण चौधरी को  43915 और बसपा के करनैल सिंह को 12797 वोट मिले थे.

Advertisement
Advertisement