scorecardresearch
 

हरियाणा चुनाव में बंसीलाल-देवीलाल-भजनलाल के 'लाल' बचा पाएंगे सियासी वजूद!

हरियाणा की सियासत में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल और भजनलाल बेताज बादशाह कहलाते थे. हरियाणा की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले तीनों लाल तो अब दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनके वारिस तीनों घरानों की राजनीति को आगे बढ़ा रहे है, लेकिन उन्हें अपने वजूद को बचाए रखने की चुनौती है.

Advertisement
X
बंसीलाल, भजनलाल और देवीलाल
बंसीलाल, भजनलाल और देवीलाल

Advertisement

  • हरियाणा की सियासत में बंसीलाल-देवीलाल-भजनलाल की हनक

  • हरियाणा के तीनों लाल की राजनीतिक विरासत पर छाया संकट
  • विधानसभा चुनाव में तीनों लाल परिवार के वारिस लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा की सियासत करीब चार दशक तक बंसीलाल, देवीलाल और भजनलाल के इर्द-गिर्द ही सिमटी रही है. हरियाणा के ये तीनों 'लाल' प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति के भी बड़े चेहरे रहे हैं. लेकिन, हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक माहौल में बंसीलाल, देवीलाल और भजनलाल के 'लालों' को अपना सियासी वजूद बचाए रखने के लिए लाले पड़ रहे हैं.

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल और भजनलाल के नाम से हरियाणा की पहचान होती रही है. हालांकि हरियाणा की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले तीनों लाल तो अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन इनके वारिस अपने-अपने घरानों की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. इनमें इन लालों के बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी शामिल हैं.

Advertisement

देवीलाल की विरासत दो धड़ों में बंटी

हरियाणा की सियासत में ताऊ चौधरी देवीलाल की जबरदस्त तूती बोलती थी. देवीलाल की पार्टी ने 1987 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 में से 85 सीटें जीतकर तहलका मचा दिया था. देवीलाल दो बार हरियाणा के सीएम रहे. हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में विधायक रहे देवीलाल दो अलग-अलग सरकारों में देश के डिप्टी प्रधानमंत्री भी बने. उनकी राजनीतिक विरासत बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने संभाली और चार बार हरियाणा के सीएम रहे.

तीन दशक के बाद देवीलाल की विरासत संभाल रहा चौटाला परिवार दो धड़ों में बंट चुका है. ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बना ली है. जबकि इनेलो की कमान ओम प्रकाश चौटाला और उनके छोटे बेटे अभय चौटाला के हाथों में है. अजय चौटाला जेल में हैं तो उनकी विरासत उनके दोनों बेटे दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला संभाल रहे हैं. इनेलो और जेजेपी दोनों पार्टियां अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

बंसीलाल की विरासत पर बहु का कब्जा

चौधरी बंसीलाल को हरियाणा का निर्माता कहा जाता है. वह कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं. वह तीन बार हरियाणा के सीएम रहे. उनकी राजनीतिक विरासत छोटे बेटे सुरेंद्र  चौधरी ने संभाली और वह विधायक व सांसद चुने गए, लेकिन 2005 में हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके बाद अपने पति और ससुर की विरासत को संभालने के लिए किरण चौधरी ने राजनीति में कदम रखा. वह तीन बार विधायक चुनी गई.

Advertisement

बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी को 2009 में उतारा और वह भिवानी से चुनाकर संसद पहुंची. इसके बाद 2014 और 2019 में लड़ी, लेकिन वह जीत नहीं सकीं. ऐसे में विधानसभा चुनाव बंसीलाल परिवार के लिए चुनौती कम नहीं है. बंसीलाल घराने से किरण चौधरी और रणबीर महेंद्रा के अलावा उनके दामाद सोमबीर सिंह कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं.

संकट में भजनलाल की राजनीतिक विरासत

पंचायत में पंच से राजनीति की शुरुआत करने वाले चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. किसानों के कद्दावर नेता माने जाते थे. हरियाणा की सियासत में पहले गैर जाट नेता थे,जिनकी तूती बोलती थी. वह अपने राजनीतिक जीवन में कभी चुनाव नहीं हारे. वह 9 बार विधायक चुने गए. हालांकि 2007 में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस नाम से अलग पार्टी बनाई.

भजनलाल की राजनीतिक विरासत चंद्रमोहन बिश्नोई और कुलदीप बिश्नोई संभाल रहे हैं. चंद्रमोहन हरियाणा के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं और 2014 में वो चुनाव हार गए हैं. हरियाणा जनहित कांग्रेस की कमान कुलदीप बिश्नोई के हाथ में थी, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में विलय कर दिया है. कुलदीप बिश्नोई अपने पिता की सीट आदमपुर से मौजूदा विधायक हैं उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई हांसी से विधायक है.

Advertisement

 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई हिसार से चुनाव में उतरे थे, लेकिन जीत नहीं सके. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई एक बार फिर किस्मत आजमाने के लिए उतर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement