हरियाणा का करनाल शहर को महाभारत काल में राजा कर्ण ने बसाया था. इसीलिए इसका नाम करनाल पड़ा और यहीं पर नादिरशाह ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह को हराया था. कलन्दर शाह गुम्बद, छावनी चर्च और सीता माई मंदिर आदि प्रमुख केंद्र हैं. करनाल जिले के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं और सभी पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस पिछली बार यहां कहीं तीसरे तो कहीं चौथे पायदान पर रही थी. ऐसे में करनाल में दूसरे दलों के लिए जगह बनाना आसान नजर नहीं आ रहा.
करनाल सीट
करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके चलते सभी की नजर लगी हुई है. 2014 विधानसभा चुनाव में करनाल सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर ने 82 हजार 485 वोट हासिल करके सत्ता पर विराजमान हुए थे.
दूसरे नंबर पर निर्दलीय जय प्रकाश गुप्ता करनाल रहे थे जिन्हें 18 हजार 712 वोट मिले और उन्हें 63 हजार 773 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. करनाल विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के मनोज वाधवा और चौथे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र नरवाल रहे थे.
घरौंदा सीट
घरौंदा विधानसभा सीट करनाल जिले के तहत आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में घरौंदा विधानसभा सीट से बीजेपी के हरविंदर कल्यान ने 55 हजार 247 वोट हासिल करके विधायक चुने गए थे. घरौंदा विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के नरेंदर सांगवान रहे थे, जिन्हें 37 हजार 364 वोट मिले और उन्हें 17 हजार 883 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह राठौड़ और चौथे नंबर पर बसपा के सोहन लाल रहे थे.
नीलोखेड़ी सीट
नीलोखेड़ी विधानसभा सीट करनाल जिले और लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में नीलोखेड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के भगवान दास कबीर पंथी ने 58 हजार 354 वोट हासिल करके विधायक बने थे. नीलोखेड़ी विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के मामू राम रहे थे जिन्हें 23 हजार 944 वोट मिले और उन्हें 34 हजार 410 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ज्ञान सहोता रहे थे.
इंद्री सीट
हरियाणा के करनाल जिले की इन्द्री विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. 2014 विधानसभा चुनाव में इन्द्री विधानसभा सीट से बीजेपी के करण देव कम्बोज ने 45 हजार 756 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। इन्द्री विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर इनेलो के उषा कश्यप रहे थे जिन्हें 21 हजार 881 वोट मिले और उन्हें 23 हजार 875 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इन्द्री विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर HJCBL के राकेश कम्बोज और चौथे नंबर पर कांग्रेस के भीम सेन मेहता रहे थे.
असंध सीट
असंध विधानसभा सीट हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र में आती है जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संजय भाटिया सांसद चुने गए. हरियाणा में हुए 2014 विधानसभा चुनाव में असंध विधानसभा सीट से बीजेपी के बकशीश सिंह ने 30 हजार 723 वोट हासिल करके विधायक बने थे.
असंध सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा के मराठा वीरेंद्र वर्मा रहे थे जिन्हें 26 हजार 115 वोट मिले और उन्हें 4 हजार 608 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. असंध विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के यशबीर राणा, चौथे नंबर पर निर्दलीय यशपाल सिंह राणा और पांचवें नंबर पर कांग्रेस के सुमिता सिंह रहे थे.