हरियाणा का दिल कहे जाने वाले जींद जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां की तीन सीटों पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को सफलता हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट हासिल हुई.
यह जिला इनेलो का मजबूत गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि 2014 में पांच में से तीन सीट पर इनेलो ने कब्जा जमाया था और एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, चौटाला परिवार में बिखराव के चलते बीजेपी और कांग्रेस जींद में जीत का परचम फहराने की कवायद में थी. लेकिन जेजेपी ने तीन सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस और बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
सभी सीटों के नतीजे
जींदहरियाणा की जींद विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस बार जींद सीट से बीजेपी के कृष्ण लाल ने जीत दर्ज की है. जेजेपी उम्मीदवार महावीर गुप्ता 12508 वोटों से हार गए.
2014 विधानसभा चुनाव में जींद सीट से इनेलो के हरि चंद मिड्डा ने 31631 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के सुरेंद्र सिंह को 29374 वोट मिले थे और कांग्रेस के प्रमोद सहवाग तीसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन बाद में हरिचंद मिड्डा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी से कृष्ण मिड्डा विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में इनेलो से बिजेंद्र रेढू, कांग्रेस के अंशुल सिंगल और बीजेपी से कृष्ण मिड्डा को उतारा था.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज
जुलाना
जुलाना सीट से जेजेपी के अमरजीत ढंडा ने बीजेपी उम्मीदवार परमिंदर सिंह को 24193 वोटों से हरा दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से इनेलो के परमिंदर सिंह ने 54632 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह को 31826 वोट मिले और तीसरे नंबर पर BSP के अरविंद कुमार शर्मा रहे थे. इस बार इनेलो से विधायक रहे परमिंदर सिंह बीजेपी से किस्मत आजमा रहे थे. वहीं, जेजेपी के अमरजीत ढांडा, कांग्रेस के धर्मेंद्र ढुल और इनेलो के अमित मलिक निडानी मैदान में थे.
सफीदों
सफीदों सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गंगोली ने बीजेपी के बचन सिंह आर्य को 3658 मतों से हरा दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में सफीदों सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर देसवाल ने 29369 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि, दूसरे नंबर पर रही बीजेपी के वंदना शर्मा को 27947 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के काली राम पटवारी रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में सफीदों सीट पर इनेलो से जोगेंद्र कालवा, जेजेपी से दयानंद कुंडू और बीजेपी से जसबीर देसवाल किस्मत आजमा रहे थे.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
उचाना कलां
उचाना कलां सीट से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार प्रेम लता को 47452 मतों से हराया. जींद जिले की उचाना कलां विधानसभा सीट हरियाणा की काफी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बसपा के रणधीर रहे थे.
इस बार के विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से दुष्यंत चौटाला अपनी जेजेपी पार्टी से उतरे थे. जबकि बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेम लता पर एक बार फिर भरोसा जताया था और कांग्रेस से बलराम कटवाल मैदान में थे.
Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे
नरवाना
नरवाना सीट से जेजेपी के राम निवास ने बीजेपी उम्मीदवार संतोष रानी को 30692 मतों से हराया. 2014 विधानसभा चुनाव में नरवाना सीट से इनेलो के पृथ्वी सिंह ने 72166 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी की संतोष रानी को 63014 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस की विद्या रानी रही थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने रामनिवास सुरजाखेड़ा, कांग्रेस ने विद्या रानी दनौदा, बसपा ने धर्मवीर सिंह, इनेलो के सुशील कुमार और बीजेपी ने संतोष दानोदा को उतारा था.