scorecardresearch
 

Kaithal Result: कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 567 वोट से हारे

हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला 567 वोटों से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार लीला राम ने हराया है.

Advertisement
X
रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)
रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Advertisement

हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला 567 वोटों से हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार लीला राम ने हराया है. वहीं जिले की अन्य तीन विधानसभा सीटों में से बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को 1-1 सीट पर जीत मिली है.

चारों सीटों के नतीजे

> कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला को बीजेपी उम्मीदवार लीला राम ने 567 वोटों से हरा दिया.

> गुहला सीट से जेजेपी के इश्वर सिंह ने 4574 मतों से जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी दिलू राम को हार का सामना करना पड़ा.

> पुंडरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोल्लन ने कांग्रेस के उम्मीदवार सतबीर सिंह भाना को 12824 मतों से हराया.

> कलायत सीट से बीजेपी के कमलेश ढांडा ने 8974 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को हराया.

Advertisement

इस बार कांग्रेस खाली हाथ

पिछले विधानसभा चुनाव में कैथल जिले की चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी-कांग्रेस के पास महज एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा किया था.लेकिन इस बार कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई है.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

कैथल सीट

हरियाणा के कैथल सीट पर पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओम प्रभा विधायक बनी थीं. इसके बाद लगातार कांग्रेस का ही कब्जा रहा. 2014 के चुनाव यहां से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला विधायक चुने गए.  2014 के विधानसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को 65,524 वोट मिले थे और इनेलो के कैलाश भगत को 41,849 मिले थे. यह सीट कांग्रेस 23,675 मतों से जीतने में कामयाब रही थी.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, मतगणना आज

गुहला सीट

हरियाणा के कैथल जिले की गुहला विधानसभा सीट 1977 में वजूद में आई. गुहला सीट पर हुए पहले चुनाव में जनता पार्टी के ईश्‍वर विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 में यहां से बीजेपी के कुलवंत राम विधायक बने. 2014 के चुनाव में बीजेपी के कुलवन्त राम को 36,598 और कांग्रेस के दिल्लू राम 34,158 वोट मिले थे. इस तरह यह सीट बीजेपी 2,440 मतों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, उपचुनाव के नतीजे आज

पुंडरी सीट

कैथल जिले की पुंडरी सीट हरियाणा की एक महत्‍वपूर्ण सीट मानी जाती है. इस सीट पर पहली बार 1967 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आरपी सिंह विधायक चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कौशिक को 38,312 और बीजेपी के रणधीर सिंह गोल्लेन को 33,480 वोट मिले थे. कौशिक को 4,832 मतों से जीत मिली थी.

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

कलायत सीट

हरियाणा की कलायत विधानसभा सीट पर पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें स्‍वतंत्र पार्टी के मारु ने जीत दर्ज की थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में कलायत सीट पर निर्दलीय प्रत्‍याशी जयप्रकाश को 51,106 और इनेलो के राम लाल माजरा 42,716 वोट मिले थे. इस तरह से जयप्रकाश ने 8,390 मतों से यह सीट दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement