scorecardresearch
 

Rewari Result: जिले की दो सीट पर BJP को मिली जीत, एक पर कांग्रेस कामयाब

हरियाणा के रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के रिजल्ट आ गए हैं. गुरुग्राम से सटे रेवाड़ी जिला के तहत आने वाली तीन विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस कामयाब मिली है. 

Advertisement
X
हरियाणा में मतगणना संपन्न (फाइल फोटो)
हरियाणा में मतगणना संपन्न (फाइल फोटो)

  • रेवाड़ी की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा
  • कांग्रेस-बीजेपी-इनेलो ने उतारा था नया चेहरा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के रिजल्ट आ गए हैं. गुरुग्राम से सटे रेवाड़ी जिला के तहत आने वाली तीन विधानसभा सीटों में से दो पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस कामयाब मिली है. 

रिजल्ट

- रेवाड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के चिरंजीव राव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सुनील कुमार को 1317 वोटों से हराया.

- बावल विधानसभा सीट पर बीजेपी को जीत मिली है. BJP के उम्मीदवार डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस के एम एल रंगा को 32245 वोटों से हराया.

- कोसली विधानसभा सीट पर बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव को जीत मिली है, उन्होंने कांग्रेस के यदुवेंदर सिंह को 38624 वोटों से हराया. 

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

Advertisement

रेवाड़ी

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ऐसी लहर चली कि रेवाड़ी जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. इतना ही नहीं रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव भी इस लहर में चुनाव हार गए थे. इस बार उन्होंने खुद के बजाय बेटे चिरंजीवी राव को मैदान में उतारा.

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

कांग्रेस ने रेवाड़ी से कैप्टन यादव की जगह उनके बेटे चिरंजीव राव को टिकट दिया, तो बावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा को उम्मीदवार बनाया गया.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

बीजेपी ने तीनों ही सीटों पर पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद अपने दो विधायकों का टिकट काट दिया और उनकी जगह नए चेहरे मैदान में उतारे. रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से रणधीर सिंह कापड़ीवास का टिकट काटकर सुनील यादव को प्रत्याशी बनाया गया. वहीं कोसली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री विक्रम सिंह यादव का टिकट काटकर लक्ष्मण यादव को उम्मीदवार बनाया गया.

Advertisement
Advertisement