महाराष्ट्र की तरह हरियाणा में भी इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मुद्दे ही हावी रहे लेकिन राज्य में चुनाव के बाद जब मंगलवार को आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सर्वे आया तो यह बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि 75 प्लस का दावा करने वाली सत्तारुढ़ बीजेपी अपने दम पर सत्ता से दूर होती दिख रही है.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने हरियाणा विधानसभा में अपने एग्जिट पोल के लिए 23,118 लोगों के बीच यह सर्वे कराया जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है जबकि दूसरी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) को 6 से 10 सीटें मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें--- हरियाणाः Exit Poll में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, जानें किस क्षेत्र से होगा सबसे ज्यादा फायदा
प्रधानमंत्री मोदी बने बड़ी वजह
सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने वाले लोगों के बीच सर्वे में यह बात सामने आई कि लोग केंद्र सरकार के कामकाज से तो खुश हैं लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बड़ी वजह बने हैं मतदाताओं के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट डालने को लेकर.
इसे भी पढ़ें--- Haryana Exit Poll: कांग्रेस-BJP में कड़ी टक्कर, अन्य दल बनेंगे किंग मेकर
सर्वे के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 33 फीसदी वोट शेयर हासिल हो रहा है. इन 33 फीसदी मतदाताओं में से 36 फीसदी मतदाताओं ने केंद्र सरकार के अच्छे काम के कारण वोट दिया है, जबकि 35 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.
मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी
हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय वोटर्स मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बेहद नाराज मालूम पड़ते हैं क्योंकि महज 6 फीसदी लोगों ने ही अपने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम पर वोट दिए हैं. यह बात भी दीगर है कि लोग खट्टर से नाराज हैं लेकिन राज्य सरकार के अच्छे काम के कारण बीजेपी को वोट देने वालों की संख्या 16 फीसदी है.
इसे भी पढ़ें--- Exit Poll LIVE: खतरे में खट्टर सरकार, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा इस बार
कमजोर विपक्ष के कारण बीजेपी को वोट डालने वालों की संख्या बेहद कम है और महज 1 फीसदी लोगों ने इस आधार पर भगवा पार्टी को वोट दिया है.
24 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा में भी 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. दोनों राज्यों में चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल सर्वे के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों से आंकड़े जुटाए गए हैं.
बीजेपी और कांग्रेस हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि राज्य में कुल वोटर्स 1,82,82,570 हैं.