scorecardresearch
 

चुनावी रंग: खुद ही पार्टी अध्यक्ष, खुद ही उम्मीदवार और साइकिल से चुनाव प्रचार

रण सिंह पवार का कहना है कि उनकी पार्टी का नाम ही है राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी. ऐसे में वो समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि एक गरीब आदमी भी चुनाव लड़ सकता है. पेशे से बकरी पालक रण सिंह पवार का कहना है कि उन्हें सिर्फ अपने एक वोट पर ही भरोसा है और वो वोट उन्हें जरूर पड़ेगा और यही उनकी असली जीत होगी.

Advertisement
X
नलवा विधानसभा क्षेत्र में साइकिल से चुनाव प्रचार करते रण सिंह पवार
नलवा विधानसभा क्षेत्र में साइकिल से चुनाव प्रचार करते रण सिंह पवार

Advertisement

  • अपनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में रण सिंह पवार
  • हरियाणा की नलवा विधानसभा सीट से भरा पर्चा
  • अकेले दम पर साइकिल से प्रचार करते हैं पवार

हरियाणा में एक ऐसे उम्मीदवार की भी चर्चा है जो खुद ही पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष है, खुद ही नेता है, खुद ही कार्यकर्ता है और अपने खुद के वोट पर ही अपनी जीत का भरोसा कर रहा है. हिसार की नलवा विधानसभा सीट पर रण सिंह पवार राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं. रण सिंह पवार को वन मैन आर्मी भी कहा जाता है.

रण सिंह पवार हर दिन अपनी साइकिल पर माइक और लाउडस्पीकर लगाकर निकलते हैं और अकेले ही अपने लिए चुनाव प्रचार करते हैं. पवार के प्रचार का तरीका भी बेहद निराला है. राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे जहां दलबल के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर जोर आजमाइश करके शक्ति प्रदर्शन करने में लगे रहते हैं तो वहीं रण सिंह पवार खुद ही अपने लिए अकेले प्रचार करते रहते हैं.

Advertisement

बकरी पालन का काम करते हैं रण सिंह पवार

रण सिंह पवार का कहना है कि उनकी पार्टी का नाम ही है राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी है. ऐसे में वो समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि एक गरीब आदमी भी चुनाव लड़ सकता है. पेशे से बकरी पालक का काम करने वाले रण सिंह पवार का कहना है कि वो समाज में यही संदेश देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें सिर्फ अपने एक वोट पर ही भरोसा है कि वो वोट उन्हें जरूर पड़ेगा और यही उनकी असली जीत होगी.

साइकिल से चलना ही पहचान

रण सिंह पवार का कहना है कि जहां अन्य पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव में भारी भरकम पैसा खर्च कर रहे हैं और साथ में गाड़ियों का काफिला लेकर चलते हैं, ऐसे में वो सिर्फ अपनी साइकिल पर चलते हैं. रण सिंह ने अपनी साइकिल पर ही पार्टी का झंडा और लाउडस्पीकर लगाया हुआ है.

जनता से मिल रहा प्यार

रण सिंह पवार का यह अनोखा अंदाज जनता को भी खूब पसंद आ रहा है. नलवा विधानसभा क्षेत्र में वो जहां भी जाते हैं उन्हें भरपूर प्यार मिलता है. एक गांव के युवाओं का कहना है कि जिस तरह से रण सिंह पवार साइकिल पर आकर पूरे गांव में अपना चुनाव प्रचार करते हैं, उन्हें देखकर लगता है कोई अपने बीच से चुनाव में उतरा है.

Advertisement

नलवा विधानसभा सीट हिसार लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस सीट 2009 में पहला चुनाव हुआ था और यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी संपत सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में इस सीट से बीजेपी के रणवीर गंगवा मैदान में हैं. पिछले चुनाव में गंगवा ने INLD के टिकट पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement