हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. इन रुझानों में दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और रेसलर बबीता फोगाट आगे चल रही हैं.
वहीं आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे चल रही हैं.आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई बीजेपी की सोनाली फोगाट से 10100 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बबीता फोगाट ने कहा, 'लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है. यही मेरी ताकत है, जो मुझे आगे बढ़ाता है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.'
Wrestler Babita Phogat, BJP's candidate for Dadri assembly constituency: People have given me love and support, that is my strength, & what keeps me going. I have faith in public and myself, people will give blessings to their daughter. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/y3DMGvJGbD
— ANI (@ANI) October 24, 2019
हरियाणा में सुबह 9 बजे तक बीजेपी 39 और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे हैं, जबकि 6 सीटों पर जेजेपी आगे है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है.
कड़ी टक्कर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 90 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा का संकेत देने वाले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के सर्वे से बीजेपी खेमे में खलबली है, लेकिन पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में बने रहने का दावा कर रही है.
वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बहुमत वाली सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. हालांकि थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि हरियाणा का किंग कौन बनेगा.