हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर रुझान आना शुरू हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है. हालांकि कांग्रेस के हिस्से भी अच्छी सीटें आती दिख रही हैं. लेकिन रुझानों पर जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस 40 सीटों को पार नहीं करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी के पास होगी. 26-27 सीटों पर हमारी सीधी लड़ाई है.
बीजेपी या कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नतीजे आने के बाद हम विधायक दल की बैठक करेंगे. उसमें फैसला लिया जाएगा.
एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो दुष्यंत चौटाला की भूमिका हरियाणा की राजनाति में बड़ी महत्वपूर्ण होने वाली है. उनके इस बयान का यह मतलब भी निकाला जा सकता है कि हरियाणा पर किए गए एग्जिट पोल पर दुष्यंत चौटाला को भरोसा है.
सत्ता की चाबी JJP के पास
हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के हाथ में सत्ता की चाबी होगी. यह बात आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल से निकलकर आई है. एग्जिट पोल के मुताबिक किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा.
Haryana Result Live: मतगणना शुरू, बीजेपी को बढ़त, कांग्रेस दूसरे स्थान पर
एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है वहीं, कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है. पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 32-44 सीटें, कांग्रेस को 30-42 सीटें और जेजेपी को 06-10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
किंग मेकर की भूमिका में जेजेपी!
पोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में 6-10 सीटें हासिल करती दिख रही जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है.
Haryana Results Live Updates: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त, टक्कर में कांग्रेस
हिसार, रोहतक और करनाल में मजबूत पकड़ के कारण चौटाला और जाट वोट जेजेपी की तरफ जाता दिख रहा है. यही कारण है कि जेजेपी 10 सीट तक हासिल करती दिख रही है. बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े के मुताबिक 31 फीसदी जाट वोट जेजेपी को मिलता दिख रहा है.