हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान से पहले कांग्रेस के लिए स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही हैं. टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी विरोध दिखाई दे रहा है. शनिवार को एक तरफ जहां पार्टी पर टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं यमुनानगर में महिला कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का इस हद तक विरोध झेलना पड़ा कि उन्हें धरने पर बैठना पड़ गया.
कांग्रेस ने यमुनानगर विधानसभा सीट से महिला पार्षद निर्मल चौहान को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही निर्मल चौहान को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है.
पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो लगा मिला ताला
निर्मल चौहान ने 4 अक्टूबर को नामांकन भरा और इसके बाद 5 अक्टूबर को जब वो यमुनानगर स्थित करीब 50 साल पुराने पार्टी के कार्यालय इंटक भवन पहुंचीं, तो वहां ताला लटका हुआ दिखाई दिया. पता चला कि यह ताला पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर लगाया गया है. यह देख निर्मल चौहान भड़क गईं और वहीं धरने पर बैठ गईं.
निर्मल चौहान दफ्तर के दरवाजे पर दरी बिछाकर बैठ गईं और पार्टी नेतृत्व को फोन पर शिकायतें करने लगीं. फोन पर बातचीत के दौरान निर्मल चौहान ने कहा, 'वह कल से बड़े नेताओं के आगे हाथ जोड़ रही हैं, जिस कारण वह जनसंपर्क तो दूर अपने कार्यकर्ताओं से भी नहीं मिल पा रही हैं. मैंने यहां तक बोला है कि अगर आप कहो तो उनके पैर भी पकड़ लूंगी और क्या करूं.'
पार्षद हैं निर्मल चौहान
निर्मल चौहान यमुनानगर के वार्ड नंबर 13 की पार्षद हैं. निर्मल चौहान की उम्मीदवारी ने सभी राजनीतिक भविष्यवाणियों को धराशाई कर दिया है. यही वजह है कि उन्हें टिकट के दावेदार माने जा रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरफ सहयोग की जगह विरोध मिल रहा है.
तंवर ग्रुप के नेताओं ने लगाए आरोप
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ग्रुप के स्थानीय नेता रघुबीर सिंह ने कहा कि यमुनानगर में कांग्रेस का अध्याय समाप्त हो चुका है. कुमारी शैलजा द्वारा उतारे गए प्रत्याशी को बड़े नेता दफ्तर तक नहीं दे रहे हैं जिस कारण वह दफ्तर के बाहर बैठी हुई हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के कार्यकर्ता को ही पसंद नहीं कर रहे हैं तो यहां की जनता उन्हें क्या वोट करेगी. रघुबीर सिंह ने साफ कहा कि निर्मल चौहान कांग्रेस नहीं, कुमारी शैलजा की प्रत्याशी हैं.
कांग्रेस में चल रही इस खींचतान पर यमुनानगर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि निर्मल चौहान ने दो बार पार्षद का चुनाव लड़ा है. मगर उनके पास आज तक कांग्रेस का कोई भी दायित्व नहीं रहा है. उन्होंने समाज और पार्टी के लिए भी कुछ नहीं किया है और जनता के बीच में उनका कोई परिचय नहीं है और न ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनका कोई लगाव है.