scorecardresearch
 

हरियाणाः Exit Poll में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन, जानें किस क्षेत्र से होगा सबसे ज्यादा फायदा

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि राज्य में कुल वोटर्स 1,82,82,570 हैं.

Advertisement
X
एग्जिट पोल सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन की ओर (फोटो-ट्विटर)
एग्जिट पोल सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन की ओर (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

  • हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी और कांग्रेस
  • राज्य में 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, कुल वोटर्स 1,82,82,570
  • आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में BJP को झटका

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सर्वे में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को जहां जोर का झटका लगा है तो सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी कांग्रेस का प्रदर्शन सुधरता दिख रहा है और सत्ता के करीब जाती दिख रही है.

आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने हरियाणा विधानसभा में अपने एग्जिट पोल के लिए 23,118 लोगों के बीच यह सर्वे कराया जिसमें बीजेपी को 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है जबकि कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) को 6 से 10 सीटें मिल सकती है.

Advertisement

महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा में भी 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. दोनों राज्यों में चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल सर्वे के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों से आंकड़े जुटाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा: चौटाला परिवार का राजकुमार बनेगा किंगमेकर, हाथ में होगी सत्ता की चाबी

BJP को फरीदाबाद से झटका

सर्वे के अनुसार, कांग्रेस के लिए 5 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद जग गई है. राज्य के 6 मंडलों पर चुनाव बाद सर्वे पर नजर डाली जाए तो बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान फरीदाबाद मंडल में हो रहा है और इस क्षेत्र से उसके खाते में 5 सीटें ही आने की उम्मीद है. जबकि अंबाला, हिसार और रोहतक में बीजेपी को 6-6 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

region-exit_102219080630.jpg

बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चुनावी क्षेत्र में होता दिख रहा है. खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से बीजेपी को 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव के दौरान अंदरुनी लड़ाई का सामना करने वाली कांग्रेस के लिए इस सर्वे ने राहत दी है और उसे सत्ता में वापसी की राह दिखा रही है.

Advertisement

रोहतक में कांग्रेस का बेस्ट प्रदर्शन

कांग्रेस रोहतक मंडल में सबसे ज्यादा 10 सीटें मिलने का अनुमान है जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का संसदीय क्षेत्र है. रोहतक के बाद कांग्रेस अंबाला में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि यहां से उसे 7 सीटें मिलने का अनुमान है.

हालांकि सर्वे में गुरुग्राम से कांग्रेस को 2 और करनाल से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को हिसार और फरीदाबाद से 6-6 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) को हिसार से 5 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उसे इस विधानसभा चुनाव में 6 से 10 सीट मिलने का अनुमान है जो कुल वोट का 14 फीसदी है.

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि राज्य में कुल वोटर्स 1,82,82,570 हैं.

Advertisement
Advertisement